वर्चुअस रिटेल ने रेमंड से खरीदी 20 एकड़ जमीनबिजनेस डेस्क: सिंगापुर की कंपनी वर्चुअस रिटेल साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने मुंबई में करीब 700 करोड़ रुपये में 20 एकड़ जमीन की रेमंड से खरीद की है। उसने कहा कि वह जमीन के विकास के लिए 1,700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वर्चुअस रिटेल ने मुंबई में खुदरा क्षेत्र से संबंधित एक परियोजना में 34 करोड़ डॉलर यानी करीब 2,400 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की थी। यह इक्विटी कंपनी जैंडर की खुदरा इकाई है। वर्चुअस रिटेल ने एक बयान में कहा कि उसने रेमण्ड लिमिटेड से 10 करोड़ डॉलर में 20 एकड़ जमीन की खरीद की है। कंपनी ने कहा कि वह इसका विकास करने के लिये अतिरिक्त 24 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
Source: Navbharat Times October 10, 2019 03:22 UTC