Business News: घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 100.50 रुपये हुआ सस्ता - household lpg cylinder gets cheaperby 100 rupees - News Summed Up

Business News: घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 100.50 रुपये हुआ सस्ता - household lpg cylinder gets cheaperby 100 rupees


बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर का दाम 100.50 रुपये प्रति सिलिंडर घट गया है। एक जुलाई से दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलिंडर 637 रुपये में उपलब्ध होगा। तेल कंपनियों ने यह जानकारी दी है।बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलिंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलिंडर के लिये भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपये कम देने होंगे। सब्सिडीयुक्त सिलिंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से रिफिल प्राप्त होने पर 737.50 रुपये के बजाय 637 रुपये का भुगतान करना होगा।सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन की रविवार को जारी रिलीज में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने और डॉलर-रुपया विनिमय दर में आए बदलाव के प्रभाव स्वरूप एलपीजी सिलिंडर (14.2 किलो) के दाम में कमी आई है। नई दर एक जुलाई से प्रभावी होगी। सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलिंडर के लिये उपभोक्ताओं को रिफिल लेते समय बाजार मूल्य पर भुगतान करना होता है।उसके बाद सब्सिडी राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दी जाती है। उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलिंडर सब्सिडी पर मिलते हैं। एलपीजी सिलिंडर के मूल्य में आई ताजा गिरावट के बाद उपभोक्ता को 142.65 रुपये प्रति सिलिंडर की सब्सिडी राशि मिलने पर जुलाई 2019 में सिलिंडर की प्रभावी दर 494.35 रुपये बैठेगी।


Source: Navbharat Times June 30, 2019 14:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */