काजी जाहिद हसन राणा का कहना है कि मेरी रमीज के पिता सलीमुद्दीन से 50 साल पुरानी दोस्ती है. रमीज को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. दूसरी युवती से निकाह के समय युवती के माता-पिता, भाई और रमीज के माता-पिता मेरे घर आए थे. पुलिस ने मुझसे पूछताछ की, मैंने सब सच बताया कि जिस हिंदू युवती ने रमीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है उस केस का उन्हें नहीं पता. जिस लड़की से रमीज का निकाह हुआ है जो आज भी रमीज मलिक के साथ ही रहती है और उस युवती ने कोई आरोप नहीं लगाया है.
Source: NDTV January 13, 2026 11:05 UTC