Box Office Collection: Sunny Deol की फिल्म ब्लैंक ने अब तक इतने करोड़ कमाएनई दिल्ली, जेएनएन। हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के आगे भारतीय फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती जा रही हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ब्लैंक भी कमाई के ग्रॉफ में लगातार गिरती जा रही है। ब्लैंक का ओपनिंग डे की कमाई बेहद धीमी रही। हालांकि, वीकेंड तक फिल्म ने मात्र 4 करोड़ रुपये ही कमाए हैं।चर्चित फिल्म निर्देशक बेहज़ाद खंबाटा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्लैंक ने ओपनिंग डे में सिर्फ़ 97 लाख रूपये कमाए। सनी देओल की अब तक आई फिल्मों में यह पहले दिन की कमाई के मामले में सबसे पीछे है। ब्लैंक फिल्म से अक्षय कुमार के कजन करन कपाडि़या ने बॉलीवुड में कदम रखा है।बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का अब तक कुल कलेक्शन 4.34 करोड़ रुपये है। फिल्म ने ओपनिंग डे में सबसे ज्यादा कमाई करते हुए 97 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। फिल्म ने शनिवार को कमाई की रफ्तार जरूर बढ़ाई लेकिन 1.17 दो दिन का कलेक्शन हुआ।रविवार को मिलाकर फिल्म ने तीन दिनों में कुल 1.58 करोड़ रुपये कमाए। सोमवार को फिल्म ने 62 लाख रुपये की कमाई की। इस लिहाज से फिल्म ने भारत में अब तक कुल 4.34 करोड़ रुपये कमाए हैं। बता दें कि फिल्म को बनाने में 27 करोड़ का बजट खर्च किया गया है।#Blank doesn’t decline much on Mon [vis-à-vis Fri], but the Fri number itself was extremely low... Fri 97 lakhs, Sat 1.17 cr, Sun 1.58 cr, Mon 62 lakhs. Total: ₹ 4.34 cr. — taran adarsh (@taran_adarsh) May 7, 2019बता दें कि यह फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी है जो आतंकी के रूप में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड के निशाने पर है। उसके तार आतंकी संगठन से जुड़े हैं। फिल्म में करण कपाड़िया ने हनीफ नाम के उस लड़के का रोल निभाया है। फिल्म में एटीएस चीफ एसएस दीवान का किरदार सनी देओल ने निभाया है। साथ में इशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी हैं।बता दें कि यह फिल्म सनी देओल की कमाई के मामले में अब तक की सबसे खराब फिल्म है। सनी देओल की कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म मोहल्ला अस्सी और भैयाजी सुपरहिट की पहले दिन की कमाई एक करोड़ रुपये के आसपास रही थी। इसके अलावा उनकी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से को एक करोड़ 75 लाख रुपये की ओपनिंग मिली थी।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rizwan Mohammad
Source: Dainik Jagran May 08, 2019 05:48 UTC