भीड़ न होने से रैली करनी पड़ी रद्द, तो अनुपम खेर बोले- मेरी सारी फिल्में भी तो हिट नहीं हुई हैं - News Summed Up

भीड़ न होने से रैली करनी पड़ी रद्द, तो अनुपम खेर बोले- मेरी सारी फिल्में भी तो हिट नहीं हुई हैं


चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार के अनुपम खेर एक रैली को संबोधित करने वाले थे, मगर भीड़ न जुटने की वजह से उन्हें रैली कैंसिल करनी पड़ी. अनुपम खेर ने बेगूसराय सीट के प्रत्याशी पर साधा निशाना तो स्वरा भास्कर से यूं मिला करारा जवाबमंगलवार को अनुपम खेर ने एक रैली को संबोधित किया, जिसमें अच्छी खासी लोगों की मौजूदगी थी. इस पर अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कुछ न्यूजपेपर इस नई तस्वीर को भी अखबार में जगह देंगे. उन्होंने कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि जिन अखबारों ने कम भीड़ की वजह से मेरी रैली रद्द होने वाली खबरों को प्रकाशित किया, वह आज के इस रैली की तस्वीर को भी जगह जरूर देंगे. खेर खुद भीड़ की तस्वीरों को क्लिक करते देखे गए.


Source: NDTV May 08, 2019 05:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */