दैनिक भास्कर Jun 08, 2020, 04:36 PM ISTफिल्म मेकर करण जौहर ने पिछले 75 दिनों के लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पर एक सीरीज चलाई थी- लॉकडाउन विद द जौहर्स। जिसमें उन्होंने अपने बच्चों यश और रूही के मजेदार वीडियोज शेयर किए थे। अब जबकि देश अनलॉक फेज वन में आ गया है तो करण ने भी इस सीरीज का बाइंड अप कर दिया है।क्लोसेट में किया शूटआखिरी वीडियो बनाने बैकग्राउंड के तौर पर करण ने अपने क्लोसेट को ही चुना, जहां से उन्होंने इस सीरीज की शुरुआत की थी। इस पूरी सीरीज में बच्चों ने करण का कई बार मजाक भी उड़ाया था। हालांकि करण के इन वीडियोज को उनके फॉलोअर्स और बॉलीवुड सेलेब्स ने बेहद पसंद किया था। वीडियो पोस्ट करते हुए करण लिखते हैं- ये हमारा फाइनल गुडबाय, लॉकडाउन विद द जौहर्स।करण जौहर के वीडियो पर कार्तिक आर्यन का कमेंटकार्तिक ने कहा- मुझे अडॉप्ट कर लोइस वीडियो पर कार्तिक आर्यन ने भी एक मजेदार कमेंट किया है। वे करण के सिग्नेचर वर्ड टूडल्स को बोलते हुए कह रहे हैं- मैं बोलता हूं टूडल्स, अडॉप्ट कर लो मुझे। करण ने पूरे लॉकडाउन के दौरान अपने बच्चों और मां के साथ करीब 45 वीडियो बनाए थे। जिसमें उनके बच्चों की मस्ती और टैलेंट भी दिखा था।
Source: Dainik Bhaskar June 08, 2020 09:11 UTC