4 /5 तो इसलिए आते हैं ‘एक्स’ के सपनेकहते हैं कि ब्रेकअप के तुरंत बाद ही किसी नए रिश्ते में आने के कारण भी अक्सर ‘एक्स’ के सपने आने लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कहीं न कहीं हम आज भी अपने ‘एक्स’ को याद करते हैं और नए रिश्ते में आने के बाद भी उसकी आदतों या कुछ स्वभाव को हर व्यक्ति में तलाशने लगते हैं। इसलिए बेहतर यह होगा कि अगर आप लवलाइफ में आगे बढ़ चुके हैं तो ‘एक्स’ को भूलने की कोशिश करें। ध्यान रखें कि प्रेम बहुत ही पवित्र अहसास होता है इसलिए जिससे भी प्रेम करें केवल उसी के बारे में ही सोचें। यदि आपका मन भटकता है तो राधा-कृष्ण या मीरा-कृष्ण के प्रेम का स्मरण करें और उसे जीवन में उतारने की कोशिश करें।आपके बेडरूम का दरवाजा ऐसा तो नहीं, बढ़ सकती हैं आपसी दूरियां
Source: Navbharat Times June 08, 2020 09:00 UTC