क्रिप्टो का हब बनेगा मियामी दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) की लगातार बढ़ती लोकप्रियता की वजह से बिटकॉइन (Bitcoin) को चाहने वाले लोगों की तादाद बहुत तेजी से बढ़ रही है। अमेरिका के मियामी में 2 दिनों के लिए बिटकॉइन (Bitcoin) पर एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। यह इस बात का संकेत है कि अमेरिका का मियामी शहर टेक बूम से लेकर अब क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) का नया हब बनने की तरफ बढ़ रहा है।ट्विटर के सीईओ ने क्या कहा? ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी (jack dorsey) शुक्रवार को USA के मियामी में बिटकॉइन (bitcoin) पर एक कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। जैक डोर्सी (jack dorsey)ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरे जीवन में बिटकॉइन (bitcoin) पर काम करने से अधिक महत्वपूर्ण कुछ भी है। यह मेरे जीवन भर के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम में से एक है। उन्होंने कहा कि बिटकॉइन (bitcoin) आपको काफी फ्लैक्सिबिलिटी ऑफर करता है। भीड़ भरे एक ऑडिटोरियम में जैक डोर्सी (jack dorsey) ने कहा, "हमें मौजूदा फाइनैंशल संस्थानों की जरूरत नहीं है। हमें ऐसे वित्तीय संस्थान चाहिए जो मजबूत हो, जो कम्युनिटी द्वारा संभाले जाते हो और जिसे कम्युनिटी द्वारा ही चलाया जाता हो। बिटकॉइन (bitcoin) 2021 नाम की इस कॉन्फ्रेंस में jack dorsey की नोट स्पीकर की तरह शामिल हुए।क्रिप्टो का बढ़ता जलवा Bitcoin 2021 के नाम से आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में 12,000 पार्टिसिपेंट शामिल हुए। मियामी बिटकॉइन कॉन्फ्रेंस में जितने स्पीकर के सेशन थे उन सभी के टिकट बिक गए। बिटकॉइन (Bitcoin) 2021 ट्रेड शो में क्रिप्टो माइनिंग कंपनी, क्रिप्टो ट्रेडर्स और बिटकॉइन एक्सचेंज नेटवर्क आदि शामिल हुए। Bitcoin कॉन्फ्रेंस वास्तव में पहले लॉस एंजिलिस में आयोजित किया जाना था, लेकिन कैलिफोर्निया में कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए किए गए कड़े प्रावधान की वजह से Bitcoin सम्मेलन को मियामी में शिफ्ट कर दिया गया।मियामी बनेगा क्रिप्टो हब बिटकॉइन (Bitcoin) पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में दुनियाभर के कई दिग्गज शामिल हुए। टि्वटर के जैक डोर्सी के अलावा कैमरॉन और टाइलर भी इसमें शामिल हुए। यह दोनों फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के हार्वर्ड के क्लासमेट हैं। इन दोनों ने यह दावा किया था कि फेसबुक का आईडिया मार्क ने इन्हीं से चुराया है। इस समय यह दोनों क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज जैमिनी चलाते हैं। टेलर ने एक पैनल डिस्कशन में कहा, "मुझे लगता है कि बिटकॉइन गोल्ड 2.0 है। अगर हम चंद्रमा या मंगल ग्रह पर पहुंच जाते हैं तो वहां जो करेंसी चलेगी वही बिटकॉइन है। दूसरे ग्रह पर डॉलर में ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता। जैमिनी के बिजनेस डेवलपमेंट के ग्लोबल हेड डेविड ने कहा मियामी अब क्रिप्टो करेंसी (Crypto Hub) का नया हब बन सकता है।
Source: Navbharat Times June 06, 2021 16:20 UTC