Bike Servicing: नई बाइक की पहली सर्विस क्यों जरूरी? इंजन खराब होने की आ सकती है नौबत! - News Summed Up

Bike Servicing: नई बाइक की पहली सर्विस क्यों जरूरी? इंजन खराब होने की आ सकती है नौबत!


Image Credit source: सांकेतिक तस्वीरनई Bike खरीदने वाले हैं तो आपको इस बात की सही जानकारी होनी चाहिए कि आखिर क्यों मोटरसाइकिल की पहली सर्विस जरूरी होती है? कंपनी ग्राहक को इसलिए भी मना कर सकती है, कि सही समय पर सर्विस नहीं करवाने की वजह से पार्ट खराब हुआ है. इसके अलावा कंपनी द्वारा बताए गए किलोमीटर पर सर्विस नहीं करवाई गई तो इंजन पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है, यहां तक कि इंजन खराब होने की नौबत आ सकती है. पहली सर्विस के दौरान इन्हें निकाला जाना बेहद ही जरूरी है, नहीं तो नहीं तो पिस्टन और इंजन के कई पार्ट्स पर बुरा असर पड़ सकता है जिससे इंजन खराब होने का भी खतरा है. अगर ऐसा हुआ तो आप समझ ही सकते हैं कि इंजन को ठीक करवाने में कितना खर्चा आ सकता है.


Source: NDTV November 21, 2024 17:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...