Gautam Adani News: US में रिश्वतखोरी मामले पर Adani Group का पहला बयान, गौतम अडानी पर लगे गंभीर आरोपों पर दिया ये जवाब - News Summed Up

Gautam Adani News: US में रिश्वतखोरी मामले पर Adani Group का पहला बयान, गौतम अडानी पर लगे गंभीर आरोपों पर दिया ये जवाब


Gautam Adani News: अमेरिका में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) पर रिश्वत देने के गंभीर आरोप लगे हैं। अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अडानी ग्रीन (Adani Green) के डायरेक्टर्स के खिलाफ लगे इन आरोपों का खुलासा होते ही अडानी ग्रुप (Adani Group) की सभी कंपनियों के शेयर्स बाजार खुलते ही 20 प्रतिशत तक गिर गए। चौतरफा हमलों से घिरे अडानी ग्रुप ने अब इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी किया है। अडानी ग्रुप का कहना है कि अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। समूह के प्रवक्ता ने एक रिलीज जारी कर इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है।अडानी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्यॉरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन द्वारा अडानी ग्रीन (Adani Green) के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया है।Gautam Adani के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, US में लगे रिश्वत के आरोप, Adani Green Energy ने रद्द की 600 मिलियन डॉलर की बॉन्ड डीलअडानी ग्रुप के प्रवक्ता का कहना है, “अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग (US Department Of Justice) और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (US Securities And Exchange Commission) द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और खंडन किए गए हैं। जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद कहा है, “अभियोग में लगाए गए आरोप, सिर्फ आरोप हैं और प्रतिवादियों को तब तक निर्दोष माना जाएगा जब तक कि वे दोषी साबित न हो जाएं। हर संभव कानूनी सहारा लिया जाएगा…”SAG, Numero Uno और The Big Man… अडानी ग्रुप से रिश्वत के लिए इन कोड नेम में होती थी बातगौतम अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंटकोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, यूएस कोर्ट के जज ने अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिए हैं। और अभियोजक इन वारंट्स को अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन (international law enforcement) के समक्ष पेश कर सकते हैं।अडानी पर अमेरिका में क्या आरोप हैंअडानी पर भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के कॉन्ट्रैक्ट और फंड हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत देने और यह बात अमेरिकी निवेशकों से छिपाने का आरोप है। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस सहित अडानी समूह की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई।गौतम अडानी पर लगे अमेरिकी आरोपों की जांच के लिए JPC के गठन की मांग, कांग्रेस बोली- ये सब PM के संरक्षण की वजह सेअमेरिकी अभियोजकों ने अडानी व उनके भतीजे सागर अडानी और अन्य लोगों पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट(Solar Energy Contract) हासिल करने के लिए 2020 से 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रिश्वत देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब उन अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छुपाया गया, जिनसे अडानी ग्रुप ने इस परियोजना के लिए अरबों डॉलर जुटाए थे।अडानी ग्रुप के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावटअडानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक गुरुवार (21 नवंबर 2024) को बाजार खुलते ही 20 प्रतिशत तक गिर गए। बीएसई पर समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 20 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी में 19.17 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस में 18.14 प्रतिशत, अडानी पावर में 17.79 प्रतिशत और अडानी पोर्ट्स के शेयर में 15 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 14.99 प्रतिशत, एसीसी 14.54 प्रतिशत, एनडीटीवी 14.37 प्रतिशत और अडानी विल्मर का शेयर 10 प्रतिशत लुढ़का। पूरी खबर यहां पढ़ें


Source: NDTV November 21, 2024 15:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...