Bihar Police Constable Recruitment 2019: 11880 पदों पर होगी भर्ती, Apply Online @ csbc.bih.nic.inपटना, जेएनएन।Bihar Police Constable Recruitment 2019: बिहार पुलिस में नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल, ने बिहार पुलिस के कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए 04 अक्टूबर 2019 को विज्ञापन संख्या 02/2019 के खिलाफ, कॉन्स्टेबल के पद के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। इसके तहत बिहार मिलिट्री पुलिस (BMP), स्पेशल इंडिया रिजर्व बटालियन (SIRB) और बिहार स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी बटालियन (BSISB) में कुल 11880 रिक्तियां उपलब्ध हैं।पांच अक्टूबर से चार नवंबर तक कर सकते हैं आवेदनबिहार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती ऑनलाइन मोड के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 05 अक्टूबर 2019 से उपलब्ध है। उम्मीदवार पांच नवंबर तक अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवश्यक योग्यताबिहार कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।CSBC कांस्टेबल पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।बिहार भर्ती के लिए अधिक जानकारी के लिए इस पद पर रिक्ति, आवेदन शुल्क, योग्यता इस सबके लिए इस लिंक पर क्लिक करें... Bihar Constable Online Application LinkBihar Constable Notification PDFमहत्वपूर्ण तिथियाँआवेदन करने की तिथि - 05 अक्टूबर 2019आवेदन की अंतिम तिथि - 04 नवंबर 2019पात्रता मानदंडशैक्षिक योग्यता और अनुभव:12 वीं उत्तीर्ण या समकक्षआयु सीमा18 से 25 वर्षचयन प्रक्रियाचयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।आवेदन कैसे करेंपात्र उम्मीदवार 05 अक्टूबर से 04 नवंबर 2019 तक सीएसबीसी बिहार वेबसाइट पर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।आवेदन शुल्कजनरल / ओबीसी / बीसी / ईडब्ल्यूसी - रु। 450 / -एससी / एसटी - 112Posted By: Kajal Kumariअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran October 12, 2019 06:45 UTC