pm narendra modi niece looted: दिल्ली में बेखौफ बदमाश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी का पर्स ले उड़े - pm narendra modi niece damayanti ben bag snatched in delhi civil lines - News Summed Up

pm narendra modi niece looted: दिल्ली में बेखौफ बदमाश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी का पर्स ले उड़े - pm narendra modi niece damayanti ben bag snatched in delhi civil lines


हाइलाइट्स दिल्ली में स्नैचर्स ने प्रधानमंत्री मोदी की रिश्तेदार को बनाया निशानापीएम मोदी की भतीजी दमयंती बेन से पर्स छीनकर फरारशनिवार सुबह अमृतसर से दिल्ली लौटीं थीं, आज शाम जाना है अहमदाबादपर्स में करीब 56 हजार रुपये, 2 मोबाइल और तमाम अहम दस्तावेज थेदिल्ली में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसका एक ताजा मामला सामने आया है। इसमें स्नैचर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिश्तेदार को ही अपना निशाना बना लिया। शनिवार सुबह सिविल लाइंस इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ स्नैचिंग हो गई। वह अपने पति के साथ ऑटो में थीं। इसी दौरान बदमाश उनके हाथ से पर्स छीनकर भाग गए। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी शनिवार सुबह अमृतसर से दिल्ली लौटीं। उनका कमरा सिविल लाइन्स इलाके के गुजराती समाज भवन में बुक था। वे पुरानी दिल्ली से ऑटो से परिवार के साथ गुजराती समाज भवन पहुंचीं। गेट पर उतर ही रही थीं, कि स्कूटी सवार 2 बदमाश उनका पर्स छीनकर फरार हो गए।बताया जा रहा है कि पर्स में करीब 56 हजार रुपये, 2 मोबाइल और तमाम अहम दस्तावेज थे। शाम को उन्हें अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़नी है। डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।


Source: Navbharat Times October 12, 2019 06:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */