Bihar Flood : नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित पांच जिलों का किया हवाई सर्वे, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश, कल फिर तीन जिलों का सर्वेक्षण - News Summed Up

Bihar Flood : नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित पांच जिलों का किया हवाई सर्वे, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश, कल फिर तीन जिलों का सर्वेक्षण


पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। बाढ़ प्रभावित जिलों के लोगों का हाल जानने की कोशिश की। इस दौरान सीएम नीतीश ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया।राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बाढ़ के कारण लोग परेशान हैं। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में जिंदगी बेहाल हो गई है। नीतीश कुमार ने हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया। नेपाल से चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद मोतिहारी, बेतिया समेत 11 जिलों में बाढ़ आ गई है। कई इलाकों में तो घरों में घुस गया है। क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।हवाई सर्वेक्षण के बाद पटना में नीतीश कुमार ने कहा कि 'अनेक जगहों पर जो इतना वर्षापात हुआ उसके चलते कई-कई जगहों पर पानी आ गया है। आंख का इलाज कराने के बाद हमने तय किया कि जो भी इलाका ज्यादा प्रभावित है, उन सबको हम देखेंगे। आज पांच जिलों को हम देख चुके हैं। कल फिर तीन जिलों को देखेंगे।' नीतीश कुमार ने कहा कि 'पटना लौटने के बाद प्रभावित जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक में ताजा अपडेट लेने के साथ जरूरी निर्देश दिया जाता है। कल भी हम समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा का सर्वे करेंगे।'मुख्यमंत्री ने कहा कि 'अभी तो जुलाई की शुरुआत ही है, इतना जल्दी कभी नहीं हुआ था। जुलाई महीने में कुछ हुआ था, अगस्त में कुछ हुआ था लेकिन इस बार इतना पहले हुआ कि शायद ही पहले कभी हुआ हो। अनेक जगहों पर पानी है, मगर सभी जगहों पर नहीं।


Source: Navbharat Times July 06, 2021 14:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */