Bigg Boss 13 contestant:Raveena Tandon's cousin Kiran Rathore to Participate in Bigg Boss 13 - बिग बॉस 13 में होंगी रवीना टंडन की बहन किरण राठौर - News Summed Up

Bigg Boss 13 contestant:Raveena Tandon's cousin Kiran Rathore to Participate in Bigg Boss 13 - बिग बॉस 13 में होंगी रवीना टंडन की बहन किरण राठौर


नए सीजन का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। फैन्स यह भी जानना चाह रहे हैं इस बार कौन-कौन इसमें भाग लेने वाले हैं। ऐसे में ऐक बड़ी खबर आई है। साउथ की फिल्मों में जाना-पहचाना चेहरा रह चुकीं किरण राठौर इस बार बिग बॉस के घर में पहुंच सकती हैं। शायद बहुत कम लोगों को मालूम हो कि किरण बॉलिवुड स्टार रहीं रवीना टंडन की कजन हैं।सूत्रों की मानें तो किरण हाल ही में वह निर्माताओं से बिग बॉस के लिए मिले प्रस्ताव चर्चा के लिए मिलीं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह जल्द इस विवादास्पद घर में जाने के लिए तैयार हो जाएंगी। हालांकि, अभी तक उन्होंने करार फाइनल नहीं किया है।90 के दशक में सिंगर जसप्रीत नरूला का एक गाना रिलीज हुआ था। जिसके बोल थे, मुंडा तू है पंजाबी सोना। यह गाना किरण राठौर पर फिल्माया गया था। इसी से किरण को पहली बार पहचान मिली थी। किरण सुभाष घई की फिल्म यादें में रितिक रौशन की मंगेतर की भूमिका निभा चुकी हैं।किरण राठौर के नाम कई विवाद जुड़े हैं। इसी विवादित बैकग्राउंड की वजह से बिग बॉस में उनकी दावेदारी की उम्मीद की जा रही है।हालाँकि, उसने अभी तक बिंदीदार रेखाओं पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।


Source: Navbharat Times July 18, 2019 06:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */