खास बातें 'सर्वना भवन' के मालिक का निधन काट रहे थे उम्र कैद की सजा दूसरे की बीवी को हासिल करने के लिए कर दिया था मर्डरदक्षिण भारतीय व्यंजनों की श्रृंखला 'सर्वना भवन' के मालिक पी राजगोपाल (P Rajagopal) का गुरुवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने हत्या के जुर्म में उम्र कैद की सजा काटने के लिए सरेंडर किया था. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पी राजगोपाल को समर्पण के लिये और समय देने से इंकार कर दिया था. अमेरिका के ह्यूस्टन में 22 सितंबर को होगा 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम, भारतीय समुदाय से मिलेंगे पीएम मोदीराजगोपाल को अक्टूबर, 2001 में एक कर्मचारी की हत्या के मामले में सजा सुनाई गई है. इससे पहले उच्चतम न्यायालय की एक पीठ ने इसी वर्ष 29 मार्च राम गोपाल सहित नौ दोषियों की अपील को खारिज करते हुए उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाने के मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा था.
Source: NDTV July 18, 2019 06:11 UTC