सलमान खान (Salman Khan) के इस रियलिटी शो में 65 वर्ष के अनूप जलोटा और 28 वर्ष की जसलीन मथारू की जोड़ी पहले दिन से ही सुर्खियों में बनी रही है. वैसे भी अनूप जलोटा कई बार रोमांटिक हो जाते हैं, और जसलीन मथारू से बहुत ही प्यारी बातें भी करते हैं. अनूप कभी जसलीन से देर से आने की शिकायत करते हैं तो कभी कहते हैं कि वे मेकअप में ज्यादा समय लगा देती हैं. 'बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12)' के आज के एपिसोड के प्रोमो में जसलीन मथारू अनूप जलोटा (Anup Jalota) के पास आएंगी और वे बहुत ही प्यार से उनके गाल और फिर उनके माथे को चूमेंगी. वैसे भी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी 'बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12)' में काफी सधी हुई चाल रही है.
Source: NDTV September 27, 2018 05:23 UTC