मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की घटनादो आरोपियाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तारDanik Bhaskar Sep 27, 2018, 04:34 PM ISTमुजफ्फरपुर. जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के गांव में बुधवार को चोरी के आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक किशोर के साथ अमानवीय बर्ताव किया। ग्रामीणों ने पहले तो किशोर की पिटाई की फिर रस्सी से बांध कर सिर के बाल मुंडवा दिए। इस पर भी लोगों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो उसके मुंह में कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया।गांव के एक व्यक्ति ने गर्म सलाखों से किशोर का शरीर भी दागा। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। सिवाईपट्टी के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभु नारायण साह के बयान पर गांव के गोपाल चौधरी और दिनेश चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज की गई। दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि गोपाल चौधरी ने किशोर पर छह हजार रुपए घर से चोरी करने का आरोप लगाया था।
Source: Dainik Bhaskar September 27, 2018 05:15 UTC