मध्य प्रदेश के इंदौर में पति ने नशे की हालत में पत्नी के गुप्तांग में मोटर साइकल के हैंडिल का एक हिस्सा डाल दिया। घटना के कई महीनों तक चुप्पी साधने के बाद महिला ने तब मौन तोड़ा जब दर्द असहनशील हो गया। मंगलवार को ऑपरेशन के जरिए चिकित्सकों ने महिला के गर्भाशय से हैंडल का प्लास्टिक वाला हिस्सा सफलतापूर्वक निकाल दिया है। ऑपरेशन की वजह से महिला को काफी रक्त स्राव भी हुआ है। वहीं, इस अमानवीय हरकत के जिम्मेदार पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इंदौर के चंदन नगर थाने के प्रभारी राहुल शर्मा ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र की 36 वर्षीया एक आदिवासी महिला से उसका पति रामा आदिवासी दूसरे व्यक्ति से बात करने को लेकर नाराज रहा करता था। शराब के नशे में एक दिन गुस्साए रामा ने अपनी पत्नी के गुप्तांग में मोटर साइकिल के हैंडिल का एक हिस्सा डाल दिया।' उन्होंने बताया कि महिला कई माह तक असहनीय पीड़ा से गुजरी लेकिन उसने आपबीती किसी को नहीं बताई। जब पीड़ा सहनशीलता से आगे निकल गई तो पीड़ित महिला ने एक महिला पुलिसकर्मी को इससे अवगत कराया।इसके बाद महिला को महाराजा यशवंत राव अस्पताल ले जाया गया। यहां लगभग 18 चिकित्सकों के दल ने मंगलवार को महिला के गर्भाशय से मोटर साइकल के हैंडल का प्लास्टिक का हिस्सा सफलतापूर्वक निकाल लिया। महिला फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में है। शर्मा ने बताया कि चिकित्सकों ने मंगलवार को महिला का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर हैंडल के हिस्से को बाहर निकाल लिया। महिला के पति को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक मोटर साइकल के हैंडल का हिस्सा महिला की बच्चादानी, मूत्रथैली और छोटी आंत के करीब पहुंच गया था। इससे उसे काफी रक्तस्राव भी हुआ था।
Source: Navbharat Times May 15, 2019 17:15 UTC