Bhindi ki kheti: करनी है अधिक कमाई तो भिंडी की इस उन्नत किस्म की करें खेती, मात्र 45 रुपये में मिल रहा है बीज - News Summed Up

Bhindi ki kheti: करनी है अधिक कमाई तो भिंडी की इस उन्नत किस्म की करें खेती, मात्र 45 रुपये में मिल रहा है बीज


जब भी भिंडी की बात होती है, तो हमारे मन हर रंग की भिंडी का ख्याल आता है. लाल भिंडी की उन्नत किस्मेंलाल भिंडी की अभी फिलहाल दो ही उन्नत किस्में विकसित हुई हैं और किसान इन किस्मों की खेती करके अच्छा लाभ कमा रहे हैं. दरअसल, किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम भिंडी की उन्नत किस्मों के बीज ऑनलाइन बेच रहा है. फिलहाल, राष्ट्रीय बीज निगम भिंडी के बीजों की खरीद पर भारी छूट दे रहा है. इसमें 45-50 दिन में ही फल मिलने शुरू हो जाते हैं और करीब 6 महीने तक मिलते रहते हैं.


Source: Dainik Jagran March 06, 2024 11:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...