Bharti Airtel के चेयरमैन सुनील मित्तल ने की दूरसंचार मंत्री से मुलाकात, समय से पहले बकाया AGR चुकाने की कही बात - News Summed Up

Bharti Airtel के चेयरमैन सुनील मित्तल ने की दूरसंचार मंत्री से मुलाकात, समय से पहले बकाया AGR चुकाने की कही बात


Bharti Airtel के चेयरमैन सुनील मित्तल ने की दूरसंचार मंत्री से मुलाकात, समय से पहले बकाया AGR चुकाने की कही बातनई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के चेयरमैन सुनील मित्तल ने गुरुवार को दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की है। इस मुलाकात में उन्होंने अभूतपूर्व एजीआर (AGR) संकट के बीच टेलिकॉम सेक्टर के लिए टैक्स और दूसरे शुल्कों में कटौती की मांग की है। मित्तल ने कहा कि एयरटेल बकाया एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही मित्तल ने इस बात पर जोर दिया कि कंपनी जल्द ही बकाया चुका देगी।मित्त्ल ने कहा, एजीआर इंडस्ट्री के लिए एक अभूतपूर्व संकट है। उन्होंने आगे कहा कि इंडस्ट्री पर भारी टैक्स हैं और वे इस सेक्टर के लिए टैक्स और शुल्कों में छूट की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एयरटेल के पास 17 मार्च तक बकाया चुकाने का समय है। साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी इससे काफी पहले ही बकाया चुका देगी।एयरटेल ने सोमवार को 10,000 करोड़ रुपये का बकाया एजीआर सरकार को चुकाया था। एयरटेल पर कुल 35,000 करोड़ रुपये का एजीआर भुगतान बकाया है।इससे पहले गुरुवार को ही वोडाफोन-आइडिया ने दूरसंचार विभाग को अपने बकाये के 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। इससे पहले कंपनी ने सोमवार को 25,00 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। कंपनी पर कुल 53,000 करोड़ रुपये बकाया हैं।दूरसंचार कंपनियों पर सरकार का 1.47 लाख करोड़ रुपये का AGR भुगतान बकाया है। कोर्ट ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को दूरसंचार कंपनियों को इस संबंध में कड़ी फटकार लगाई थी।Posted By: Pawan Jayaswalडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran February 20, 2020 14:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */