Bharat Sanchar Nigam Limited: अब 30 अप्रैल तक मिलेगा 25 प्रतिशत कैशबैक ऑफर, BSNL ने बढ़ाई डेडलाइन - News Summed Up

Bharat Sanchar Nigam Limited: अब 30 अप्रैल तक मिलेगा 25 प्रतिशत कैशबैक ऑफर, BSNL ने बढ़ाई डेडलाइन


Get flat 25% off on #BSNL annual subscription #Plans. #CashBack #offer extended. #GoGetIt #GrabIt… https://t.co/vrlfl44WF4 — BSNL India (@BSNLCorporate) 1554104634000बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर लॉगिन करें स्कीम सब्सक्राइब करने के लिए 'एग्री' पर टैप करें क्लिक करने के बाद नई विंडो खुलेगी कैप्चा के साथ सर्विस आईडी एंटर करें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP डालें OTP डालने के बाद वैलिडेट पर प्रेस करें प्लान की डिटेल्स वैरिफाई करें कैशबैक प्लान अवेल करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें अगर प्लान में कोई चेंज नहीं करना है तो कैंसिल पर क्लिक करें ऑर्डर कम्प्लीट होने के बाद स्क्रीन पर चेंज रिक्वेस्ट नंबर आएगा।भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने एनुअल प्लान पर 25 प्रतिशत कैशबैक दे रहा है। अब कंपनी ने इस कैशबैक ऑफर की डेडलाइन बढ़ा दी है। अब यह ऑफर 30 अप्रैल तक वैलिड रहेगा। इस कैशबैक ऑफर को BSNL ने दिसंबर 2018 में पेश किया था। यह प्लान पुराने और नए लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और ब्रॉडबैंड वाई फाई सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है।आपको बता दें कि कस्टमर महीने में एक ही बार चेंज रिक्वेस्ट कर सकते हैं। अगर पहले से कोई चेंज रिक्वेस्ट प्रॉसेस में है तो नई रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की जाएगी। एनुअल प्लान के बिल का भुगतान करने के बाद कस्टमर के अकाउंट में कैशबैक क्रेडिट कर दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल भविष्य के बिल पेमेंट्स के लिए किया जा सकता है।


Source: Navbharat Times April 02, 2019 06:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...