बहुत शातिर हैं ये पति-पत्नी, दोनों ने मिलकर लोगों से ठगे 10 करोड़ रुपए, ऐसा लालच दिया कि हर कोई आंख बंद कर करने लगा इनपर यकीन - News Summed Up

बहुत शातिर हैं ये पति-पत्नी, दोनों ने मिलकर लोगों से ठगे 10 करोड़ रुपए, ऐसा लालच दिया कि हर कोई आंख बंद कर करने लगा इनपर यकीन


( )। शेयर बाजार और प्रॉपर्टी में निवेश कर रुपया डबल करने का लालच देकर पांच लोगों से 10 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दंपती को तेजाजी नगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। तेजाजी नगर टीआई नीरज कुमार मेड़ा के अनुसार- महालक्ष्मी नगर में रहने वाले आरोपी अश्विन और उसकी पत्नी के खिलाफ 5 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है।थाना प्रभारी मेड़ा के अनुसार, आरोपी दंपती ने अपनी एक साथी मोहिनी के साथ घर में एक कंपनी खोली थी। लोगों को लालच दिया था कि जो भी व्यक्ति उनके मार्फत शेयर बाजार में रुपए लगाएगा वह डबल हो जाएगा। प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने में भी ऐसा ही ऑफर दिया गया था। सारे फरियादी उनके झांसे में आ गए। सभी ने अलग-अलग खातों से आरोपियों को 4 साल में 10 करोड़ 8 लाख रुपए दे दिए।दंपती ने फर्जी खोले डीमैट अकाउंटफरियादी राकेश गुप्ता ने बताया- आरोपियों ने उन्हें इतना गुमराह किया कि लोग उन पर विश्वास करने लगे। कुछ दोस्तों ने भी आरोपियों को रुपए दे दिए। उधर आरोपियों ने फर्जी तरीके से डीमैट अकाउंट भी खुलवा दिए। उसे दिखाकर कई दिनों तक फरियादियों को गुमराह करते रहे। बाद में आरोपियों ने अकाउंट भी बंद कर दिए।दोगुनी राशि मांगी तो गुंडे भेज दिए घरजब पीड़ितों ने आरोपियों से अपनी दोगुनी राशि मांगी तो आरोपी दंपती मुकर गए। वे फरियादियों काे धमकी देने लगे। उन्होंने फरियादियों के घर गुंडे भी भेजे। उधर, फरियादियों ने कई दिनों से थाने में आवेदन दे रखा था। आरोपी और फरियादी के बीच हुए बैंकिंग ट्रांजैक्शन के सबूत भी पुलिस को दिए गए।ठाट-बाट से रह रहे थे, दबाव भी बनायाथाना प्रभारी मेड़ा के अनुसार, जब पुलिस आरोपियों के घर पहुंची तो वे दबाव बनाने लगे। वे आलीशान मकान में ठाट-बाट से रह रहे थे। वे थाने में फरियादियों को रुपए देने का झांसा देकर केस वापस लेने के लिए भी कह रहे थे। उधर, पुलिस ने इनकी जानकारी दूसरे थानों में भी भेजी है। इनसे पूछताछ जारी है।


Source: Dainik Bhaskar April 02, 2019 05:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...