Bharat: पहले Salman Khan का नाम होने वाला था 'राम'? फिर इस वजह से बदलना पड़ानई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'भारत' चर्चा में है। फिल्म को लेकर कई रोचक तथ्य सामने आ रहे हैं। अब निर्देशक अली अब्बास जफर ने खुलासा किया है कि आखिर फिल्म में सलमान खान का नाम 'भारत' कैसे पड़ा। दरअसल अली अब्बास जफर ने कई दिनों तक इस पर विचार करने के बाद 'भारत' नाम रखा है, इसके लिए उन्होंने कई पौराणिक किताबों का भी सहारा लिया। उन्होंने लंबे समय तक हीरो के नाम पर विचार किया था।उन्होंने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'मुझे लगा कि राम पौराणिक कथाओं में एक आदर्श नायक हैं। क्या किरदार का नाम 'अर्जुन' रखा जा सकता है, क्योंकि वह अपने धर्म, कर्म के लिए काम कर रहा है? या फिर उन्हें एक निस्वार्थ नायक 'कर्ण' नाम दिया जा सकता है।' उन्होंने कहा, मुझे लगा कि उसका नाम देश के नाम पर रखा जाए। एक रात 3 बजे, मैं बिस्तर पर करवटें बदल रहा था और सोच रहा था तब मुझे 'भारत' नाम मिला।उसके बाद उन्होंने यह नाम प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान को बताया। सलमान खान के साथ पहले भी 'टाइगर जिंदा है' और 'सुल्तान' जैसी फिल्म बना चुके अली अब्बास जफर इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि उन्हें राइटिंग पर काफी काम करना होगा और उन्हें फिल्म लेखन में डेढ़ साल लगे थे। दरअसल फिल्म निर्माता रिश्तों पर एक फिल्म करना चाहते थे और भारत उनकी परफेक्ट पसंद थी।बता दें कि ये फिल्म ईद के मौक पर 5 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'भारत' साल 2015 की कोरियाई फिल्म पर आधारित है. इसकी कहानी एक जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपराध का गिरोह चलाने वाले एक युवा एवं सफल व्यक्ति को ढूंढ निकालता है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Mohit Pareek
Source: Dainik Jagran May 14, 2019 11:56 UTC