लेकिन चीन के एक शख्स ने अपनी बेटी की पढ़ाई पर नज़र रखने के लिए ऐसा काम किया जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां, चीन में एक पिता ने अपने कुत्ते को बेटी पर नज़र रखने के लिए ट्रेनिंग दी. जू लियांग का कहना है कि वो फंटुअन को बिल्लियों से घर को दूर रखने के लिए लाए थे. लेकिन उन्होंने बाद में कुत्ते को बेटी पर नज़र रखने के लिए ट्रेनिंग दी. VIDEO: घर में इस कुत्ते के होते बच्चों के लिए खिलौनों की जरूरत नहीं!
Source: NDTV May 14, 2019 11:48 UTC