BJP नेता के खिलाफ अहमद पटेल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला - News Summed Up

BJP नेता के खिलाफ अहमद पटेल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला


खास बातें अहमद पटेल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला बीजेपी नेता के खिलाफ दायर की थी याचिका सुप्रीम कोर्ट अन्य 9 मामलों में भी सुनाएगा फैसलासुप्रीम कोर्ट में CJI दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच बुधवार को नौ फैसले सुनाएगी. सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस नेता अहमद पटेल द्वारा दायर याचिका पर भी फैसला सुनाएगा, जिसमें गुजरात हाईकोर्ट में चुनाव याचिका में सुनवाई आगे बढ़ने के आदेश को चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि अहमद पटेल के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में चुनाव याचिका पर सुनवाई जारी रहेगी या नहीं. पटेल ने राजपूत की याचिका को चुनौती दी थी और कानून के तहत आवश्यक याचिका की एक सत्यापित प्रतिलिपि ना देने के लिए शुरुआत में ही इसे खारिज करने की मांग की थी. उच्च न्यायालय ने कहा कि याचिकाकर्ता ने कानून के प्रावधानों का काफी पालन किया है और दोषों को आसानी से ठीक किया जा सकता है और मुकदमे के लिए राजपूत की चुनाव याचिका का आदेश दिया जा सकता है.पटेल ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी और कहा कि गुजरात हाईकोर्ट के चुनाव याचिका की सुनवाई करने के फैसले को रद्द करने की मांग की.


Source: NDTV September 25, 2018 23:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */