हिमाचल प्रदेश : वायुसेना ने ट्रैकिंग पर गए 50 IIT छात्रों को बचाया, 500 लोग लाहौल-स्पीति में अब भी फंसे - News Summed Up

हिमाचल प्रदेश : वायुसेना ने ट्रैकिंग पर गए 50 IIT छात्रों को बचाया, 500 लोग लाहौल-स्पीति में अब भी फंसे


खास बातें वायुसेना ने ट्रैकिंग पर गए 50 IIT छात्रों को बचाया 500 लोग लाहौल-स्पीति में अब भी फंसे अधिकारियों ने यह जानकारी दीहिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में चढ़ाई पर गए आईआईटी के 50 छात्रों को वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के जरिये बचाया गया है हालांकि 500 से ज्यादा लोग अब भी लाहौल-स्पीति में फंसे हुए हैं. राज्य में भारी बारिश और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी की वजह से मरने वालों का आंकड़ा मंगलवार को चार और मौत होने से से बढ़कर 10 हो गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार को शुरू हुई बारिश की वजह से राज्य को 1,200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के छह ट्रैकरों का एक दल किन्नौर जिले से लापता है. वहीं, किन्नौर जिले में एक कार के सड़क से फिसल जाने के कारण उसमें सवार दो लोगों की भी मौत हो गई. एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें लाहौल-स्पीति में अब भी फंसे करीब 500 लोगों को बचाने के काम में तैनात किया जा रहा है.इनमें से करीब 300 लोग बारालाचा इलाके में फंसे हैं, जबकि बचे हुए 200 लोग कोकसार में हैं.


Source: NDTV September 25, 2018 22:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */