Azim Premji: विप्रो: अजीम प्रेमजी की सैलरी 95 फीसदी बढ़ी, सीईओ नीमचवाला को 27 करोड़ का पैकेज - azim premji pay package rose 95 percent in fy 19 wipro - News Summed Up

Azim Premji: विप्रो: अजीम प्रेमजी की सैलरी 95 फीसदी बढ़ी, सीईओ नीमचवाला को 27 करोड़ का पैकेज - azim premji pay package rose 95 percent in fy 19 wipro


विप्रो में एग्जिक्युटिव चेयरमैन का पद छोड़ने जा रहे अजीम प्रेमजी का सैलरी पैकेज वित्त वर्ष 2019 में 95 फीसदी वृद्धि के साथ 262,054 डॉलर (करीब 1.81 करोड़ रुपये) रहा। बेंगलुरु बेस्ड आईटी कंपनी को संभालने जा रहे उनके बेटे रीशद प्रेमजी 2018-19 में करीब 6.8 करोड़ रुपये का पैकेज घर ले गए। रिशद प्रेमजी की सैलरी में वित्त वर्ष 2018 की तुलना में 9.1 फीसदी वृद्धि हुई है। विप्रो के सीईओ आबिदाली जेड नीमचवाला के पैकेज में 41 फीसदी की वृद्धि हुई और उन्हें करीब 27.3 करोड़ रुपये मिले। विप्रो ने मंगलवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है।पिछले सप्ताह विप्रो ने कहा था कि संस्थापक अजीम प्रेमजी कंपनी की बागडोर बेटे रिशद के हाथ में सौंपकर जुलाई अंत में रिटायर हो जाएंगे। कंपनी की 53 साल तक अगुआई करने वाले प्रेमजी अगले महीने 74 साल के हो जाएंगे। वह कंपनी में एग्जिक्युटिव चेयरमैन पद से रिटायर होने जा रहे हैं।मंगलवार की फाइलिंग के मुताबिक, अजीम प्रेमजी को 2018-19 में करीब 43 लाख रुपये सैलरी और अलाउंस के रूप में मिले। 91 लाख वेरिएबल पे था, 38 लाख अन्य मद और करीब 9 लाख रुपये लॉन्ग टर्म कॉम्पेंसेशन मिला।नीमचवाला को करीब 7 करोड़ रुपये सैलरी और अलाउंसेज के रूप में मिले, जबकि 6 करोड़ रुपये कमीशन-वेरिएबल पे दिया गया। उन्हें 13 करोड़ रुपये अन्य मदों में और शेष लॉन्ग टर्म कॉम्पेंसेशन के रूप में मिले।


Source: Navbharat Times June 12, 2019 06:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...