उप्र / गंगा दशहरा पर काशी के घाटों पर दिखी आस्था की भीड़, संगम में भी श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी - News Summed Up

उप्र / गंगा दशहरा पर काशी के घाटों पर दिखी आस्था की भीड़, संगम में भी श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी


Dainik Bhaskar Jun 12, 2019, 05:30 PM ISTसुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला जारीशाम को गंगा पूजन, गंगा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगाप्रयागराज में भी गंगा दशहरा पर लोगों ने संगम में लगाई डुबकीवाराणसी/ प्रयागराज. उत्तरप्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी कही जाने वाली काशी और तीर्थराज प्रयाग में आज गंगा के सभी घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी है। लोग सुबह से ही पवित्र स्नान कर रहे हैं। लोगों के बीच ऐसी मान्यता है कि भगीरथ के तप के बाद कभी इसी तिथि पर गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थी। आज सुबह अस्सी घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया।इसके अलावा वाराणसी में सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। काशी में यह दिन बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसके अलावा कई घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य कार्यक्रम गंगा सेवानिधि और गंगोत्री सेवा निधि की ओर से होता है, इसमें शाम को गंगा पूजन, गंगा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होती है।आज सुबह अस्सी घाट पर गंगा में दुग्धाभिषेक किया गयासुबह से ही घंटे-घड़ियाल की गूंज के साथ स्नान आरंभ हो गया। घाट की सीढ़ियों पर कहीं महिलाएं दीपदान कर रही थीं तो कहीं समूहों में हल्दी-चंदन की अल्पनाएं बनाकर मंगल गीत गाए जा रहे थे। गंगा की लहरों पर भी दीये प्रज्ज्वलित कर उनके प्रति आस्था निवेदित की जा रही थी।वाराणसी में इन घाटों पर उमड़े श्रद्धालुअस्सी घाट, तुलसी घाट, गंगा महल घाट, हनुमान घाट, केदार घाट, राजा घाट, मान सरोवर घाट, दशाश्वमेध घाट, अहिल्याबाई घाट, शीतला घाट, मान मंदिर घाट, पंचगंगा घाट, दुर्गा घाट, गायघाट, राजघाट पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने गंगा दशहरा पर स्नान किया। गंगा स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।गंगा दशहरा पर संगम में भी श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकीगंगा दसहरा पर संगम में डुबकी लगाने की लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात से ही आने लगी। भोर होते ही संगम का नजारा देखने लायक था। इसके लिए घाटों पर प्रशासन द्वरा व्यपाक तैयारियां की गई थी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण और प्रशासन की ओर से दशहरा स्नान पर्व पर आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयारियां की गई थी। संगम सहित अन्य स्नान घाटो पर सफाई के साथ सुरक्षा के भी इंतजाम किये गए थे। पूरे संगम छेत्र में सड़कों की जगह चकर्ड प्लेट बिछाई गई थी। जगह जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया था।


Source: Dainik Bhaskar June 12, 2019 06:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...