Ayushmann khurrana का नया अवतार, साड़ी पहनी और मैचिंग चूड़ियां भी, देखिए तस्वीर - News Summed Up

Ayushmann khurrana का नया अवतार, साड़ी पहनी और मैचिंग चूड़ियां भी, देखिए तस्वीर


Ayushmann khurrana का नया अवतार, साड़ी पहनी और मैचिंग चूड़ियां भी, देखिए तस्वीरनई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया पर इन दिनों अलग-अलग प्रकार के फनी चैलेंज चल रहे हैं। इन चैलेंज को लेने से बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हट रहे। हाल ही में ट्वीटर पर हैशटैग साड़ी ट्वीटर (#Sareetwitter) चल रहा है। इस हैशटैग से अब आयुष्मान खुराना ने भी अपनी एक फनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।जी हां, आयुष्मान खुराना ने भी अपनी एक साड़ी पहने हुए तस्वीर को ट्वीटर पर #Sareetwitter लिखते हुए शेयर किया है। इस तस्वीर को अगर ध्यान से देखेंगे तो पता चलता है कि आयुष्मान ने साड़ी की मैचिंग की चूड़ियां भी पहनी हुई हैं।इसमें वे एक टूव्हीलर पर बैठे दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया- ड्रीमगर्ल इस साल के आखिर में #SareeTwitterआपको बता दें कि आयुष्मान इन दिनों एकता कपूर की रॉम-कॉम फिल्म ड्रीम गर्ल में काम कर रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना का एक ऐसे इंसान का रोल निभा रहे हैं जो महिलाओं की आवाज में बात कर सकता है। फिल्म में उनके साथ नुसरत भरूचा, अरबाज खान, मनजोत सिंह और सुमोना चक्रवर्ती भी हैं। इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है और यह 13 सितंबर को रिलीज हो रही है।आयुष्मान की हालिया रिलीज हुई फिल्म आर्टिकल 15 है जिसने 28 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन हासिल किया है।यह भी पढ़ें: Happy Birthday Bhumi Pednekar: इतनी बदल गई हैं भूमि, फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन देख होंगे इंस्पायरPosted By: Rahul soni


Source: Dainik Jagran July 18, 2019 07:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */