1/8 आपको ट्रैक कर रहे ये ऐप, तुरंत करें अनइंस्टॉलगूगल ने हाल में प्ले स्टोर से कुछ ऐसे ऐप्स को हटा दिया है जो डेटा की चोरी करने के साथ ही यूजर्स पर नजर रखते थे। यूजर्स को ट्रैक करने वाले इन ऐप्स की पहचान ऐंटी-वाइरस कंपनी Avast ने की है। ये ऐप्स यूजर्स के लोकेशन डेटा, कॉन्टैक्ट्स, कॉल लॉग और टेक्स्ट मेसेज को भी आसानी से ऐक्सेस कर लेते थे। इन ऐप्स को दुनियाभर में अब तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा बार डाउनलोड और इंल्टॉल किया जा चुका है। आइए जानते हैं वे कौन से ऐप हैं जिन्हें गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है। इसके साथ ही अगर यहां बताए गए ऐप्स में से कोई भी अगर आपके स्मार्टफोन में है तो उसे तुरंत ही अनइंस्टॉल कर दें।
Source: Navbharat Times July 18, 2019 07:30 UTC