Ayushmann Khurrana से शादी तोड़ना चाहती थीं Tahira Kashyap, इस बात से होती थी जलन - News Summed Up

Ayushmann Khurrana से शादी तोड़ना चाहती थीं Tahira Kashyap, इस बात से होती थी जलन


Ayushmann Khurrana से शादी तोड़ना चाहती थीं Tahira Kashyap, इस बात से होती थी जलननई दिल्ली, जेएनएन। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने हाल ही में कैंसर को हराकर जिंदगी की जंग जीती है। ताहिरा लंबे वक्त से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं। इसके बाद ताहिरा को अपना एक ब्रेस्ट रिमूव करवाना पड़ा लेकिन उन्होंने इस बीमारी को मात दे दिया। कैंसर के खिलाफ ताहिरा की इस पूरी लड़ाई में उनकी पति आयुष्मान खुराना ने उनका बहुत साथ दिया। आयुष्मान, ताहिरा का कितना सपोर्ट करते हैं ये बात सभी जानते हैं। आयुष्मान-ताहिरा की जोड़ी को बॉलीवुड में पावर कपल कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक वक्त था जब ताहिरा आयुष्मान से शादी तोड़ देना चाहती थीं।ताहिरा ने खुद इस बात का खुलासा किया है। अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में ताहिरा ने बताया है कि एक वक्ता था जब दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी, और बात बढ़ते-बढ़ते इनता बढ़ गई थी कि ताहिरा, आयुष्मान से शादी तोड़ना देना चाहती थीं। ताहिरा ने बताया, फिल्मों में आयुष्मान का दूसरी हीरोइनों के किस करना उन्हें ज़रा भी पसंद नहीं था।ये भी पढ़ें : आयुष्मान की पत्नी द्वारा कैंसर को लेकर की गई पोस्ट पढ़कर आप छेड़ देंगे कैंसर के खिलाफ जंगताहिरा ने कहा, मुझे उस समय लगता था कि मैं बहुत ज्यादा भारी हूं और बस घर पर बैठी हूं। दरअसल, जब आप प्रेग्नेंट होते हैं तब आपके हार्मोन्स में भी बदलाव आता है। उस समय आयुष्मान स्क्रीन पर लड़कियों के साथ रोमांस करते थे तो मुझे अच्छा नहीं लगता था। आयुष्मान के पास मेरी बातें सुनने का भी वक्त नहीं था और ना हीं धैर्य था। मेरे पास भी उसे समझने का धैर्य नहीं था। उस दौरान हम एक-दूसरे के साथ नहीं थे। हालांकि उन्हें पता था कि मैं बुरी नहीं हूं और मैं जानती थी कि वह चीट नहीं कर रहे हैं। मुझे आर्ट समझने के लिए एक इंसान के तौर पर बड़ा होना पड़ा।ये भी पढ़ें : चार साल पहले पता चलता कि कैंसर है तो शायद इस तरह हैंडल नहीं कर पाती- ताहिरा कश्यप‘मैं कई बार रिश्ता तोड़ना चाहती थी, लेकिन वो कभी ऐसा नहीं चाहते थे। हालांकि वो कभी रिश्ता बनाने की कोशिश भी नहीं करते थे। मुझे लगने लगा था अह सब खत्म हो जाएगा। मैंने कई बार उम्मीद छोड़ दी लेकिन उसने नहीं हारी। अभी हम बहुत स्ट्रॉन्ग हैं... बहुत यंग हैं। हमने एक ऐसी जर्नी देखी है जिसमें कैंसर भी उसका हिस्सा रहा है। अब हम दोनों बहुत स्ट्रांग हैं’लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Nazneen Ahmed


Source: Dainik Jagran May 17, 2019 07:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */