Dainik Bhaskar May 17, 2019, 01:58 PM IST20 अगस्त, 2016 को घटी थी यह घटनामां की शिकायत के बाद पुलिस में हुआ था मामला दर्जचंडीगढ़. एक नाबालिग अपनी मां से नाराज होकर चचेरे भाईयों के कमरे के बाहर सीढ़ियों पर बैठ गई। चचेरे भाईयों ने इसी बात का फायदा उठाया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर डाला। 20 अगस्त, 2016 को यह घटना घटी थी जिसके बाद नबालिग की मां की शिकायत के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।अब कोर्ट ने दोनों को इस मामले में दोषी करार देकर 20 साल की सजा के साथ-साथ 1 लाख 5 हजार का जुर्माना भी लगाया है। ये दोनों आरोपी 23 और 20 साल के हैं। बता दें कि पहले एक नाबालिग (चचेरे भाई) को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष कैद सुनाने के बाद अब 23 साल के चचेरे भाई को भी यही सजा सुनाई है।यह था मामलापुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि बेटी उसके साथ झगड़ा करके घर के ऊपर ही कमरे में रहने वाले अपने चचेरे भाई के कमरे में चली गई थी। लेकिन वहां कमरा बंद था तो वह कमरे के बाहर ही सीढ़ियों पर बैठ गई। रात कोे करीब 11 बजे उक्त दोनों दोषी भाई पीड़ित को कमरे में ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद पीड़ित ने अपनी मां को सारी बात बताई।
Source: Dainik Bhaskar May 17, 2019 07:41 UTC