Aus vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान होंगे एलेक्स कैरी, एरोन फिंच हैं चोटिल - News Summed Up

Aus vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान होंगे एलेक्स कैरी, एरोन फिंच हैं चोटिल


Aus vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान होंगे एलेक्स कैरी, एरोन फिंच हैं चोटिलवेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पहले वनडे में एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। एरोन फिंच पिछले शुक्रवार को सेंट लूसिया में पांचवें टी 20 में चोटिल हो गए थे।ब्रिजटाउन, एएनआइ। वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पहले वनडे में एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे। वह ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी करने वाले 26वें खिलाड़ी हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। एरोन फिंच पिछले शुक्रवार को सेंट लूसिया में पांचवें टी 20 में चोटिल हो गए थे। कैरी और पैट कमिंस तीन साल तक वनडे क्रिकेट में टीम के संयुक्त उप-कप्तान थे। तेज गेंदबाज को पिछले साल अगस्त में उपकप्तान बना दिया गया था। कमिंस के इस दौरे पर नहीं होने के कारण कैरी को कप्तानी दी गई है।कप्तान बनने पर कैरी ने कहा, ' एरोन के चोट से उबरने तक मैं टीम का कप्तान बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना काफी खास है। यह मौका मिलने के लिए मैं मैं शुक्रगुजार हूं। फिंच हमारे कप्तान हैं और जब वह पूरी तरह से फिट होंगे तो हम उनका खुले हाथों से स्वागत करेंगे। इसलिए अभी के लिए मुझे उम्मीद है कि मैं इस भूमिका को अच्छे से निभाउंगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में टीम का नेतृत्व करना एक बड़ी चुनौती है और इस पास मौके को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं।'Alex Carey has been confirmed as @CricketAus captain for the first #WIvAUS ODI 👨‍✈️ He is the 26th man to captain the one-day side. pic.twitter.com/xHMasbdJMx — ICC (@ICC) July 19, 2021मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि फिंच को चोट लगने से एलेक्स कैरी को पहली बार कप्तानी करने का मौका मिला है। इसमें कोई शक नहीं कि वह अन्य सीनियर खिलाड़ियों के समर्थन से शानदार काम करेंगे। कैरी इससे पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स, साउथ ऑस्ट्रेलियन रेडबैक्स और ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर चुके हैं। टॉस के समय ऑस्ट्रेलिया कैरी के उपकप्तान और प्लेइंग XI की घोषणा करेगा।कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना दौरे पर गई है ऑस्ट्रेलियाई टीमऑस्ट्रेलिया टीम कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना इस दौरे पर आई है। टीम को टी 20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। टीम को अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पहला वनडे, दूसरा वनडे गुरुवार को बारबाडोस में और तीसरा और आखिरी मैच शनिवार को खेला जाएगा।


Source: Dainik Jagran July 20, 2021 03:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...