भास्कर एक्सक्लूसिव: अगर भारत सरकार जासूसी नहीं करवा रही तो फिर इसके पीछे कौन है? भारत सरकार इसकी जांच कराए - News Summed Up

भास्कर एक्सक्लूसिव: अगर भारत सरकार जासूसी नहीं करवा रही तो फिर इसके पीछे कौन है? भारत सरकार इसकी जांच कराए


Hindi NewsNationalIsreal Software Pegasus Spyware Controversy; Siddarth Varadrajan | The Wire Founder Exclusive Interview To Dainik Bhaskarभास्कर एक्सक्लूसिव: अगर भारत सरकार जासूसी नहीं करवा रही तो फिर इसके पीछे कौन है? आपके फोन की निगरानी की जा रही है? लंबे समय से ऐसा लग तो रहा था कि मुझ पर निगाह रखी जा रही है। मेरे फोन की निगरानी की जा रही है, लेकिन ऐसा सोचने और असलियत में इसके सबूत सामने आने में बहुत फर्क है। मतलब मुझे ऐसा लगता था कि मेरा फोन निगरानी में है, लेकिन टेक्निकल कंफर्मेशन आने के बाद सब कुछ चौंका देने वाला है।सवाल- केवल पत्रकारों पर निगरानी क्यों? केवल ये 40 जर्नलिस्ट ही क्यों? इस हफ्ते हम रोजाना नई जानकारी डिटेल के साथ पब्लिश करने जा रहे हैं। कई हिस्सों में इस डेटाबेस रिपोर्ट को भी सभी के सामने लाया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 03:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...