Aus vs SL: भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुए बड़े बदलाव, ये खिलाड़ी हुए बाहरसिडनी, जेएनएन। टीम इंडिया से पहली टेस्ट सीरीज हारने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं। विक्टोरिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की टीम में नया चेहरा होंगे जबकि मैट रेनशॉ और जो बर्न्स की टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में 24 जनवरी से खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट कैनबरा में 1 फरवरी से होगा।ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अपने घर में पहली बार भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयन को लेकर जमकर आलोचना की गई थी। इसके चलते सीए के सेलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चार खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब और मार्श ब्रदर्स यानि की शॉन तथा मिचेल को टीम से बाहर किया गया। ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के गेंदबाजी आक्रमण में कोई बदलाव नहीं किया।इन खिलाड़ियों को मिला मौकाटिम पेन (कप्तान), जोस हेजलवुड (उपकप्तान), जो बर्न्स, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुशेन, नाथन लियोन, विल पुकोवस्की, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, पीटर सिडल।BREAKING: Australia's Test squad for #AUSvSL series: Tim Paine (c/wk), Josh Hazlewood (vc), Joe Burns, Pat Cummins, Marcus Harris, Travis Head, Usman Khawaja, Marnus Labuschagne, Nathan Lyon, Will Pucovski, Matt Renshaw, Mitchell Starc, Peter Siddle — cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2019पुकोवस्की को मिला मौका20 वर्षीय पुकोवस्की ने पिछले वर्ष अक्टूबर में शैफील्ड शील्ड में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 243 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक क्रिकेट से ब्रेक लिया था। वे 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 49 की औसत से 600 के करीब रन बना चुके हैं जिनमें दो शतक और एक फिफ्टी शामिल है। रेनशॉ के लिए काउंटी सत्र बहुत अच्छा रहा और उन्होंने 6 मैचों में 3 शतकों और 1 फिफ्टी की मदद से 513 रन बनाए। उन्होंने 51.30 की औसत से ये रन जुटाए। बर्न्स वर्तमान शैफील्ड शील्ड में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने चार अर्द्धशतकों की मदद से 47.20 की औसत से 472 रन बनाए हैं।चीफ सेलेक्टर ट्रेवर होंस ने कहा कि पुकोवस्की, रेनशॉ और बर्न्स होबार्ट में 17 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन का प्रतिनिधित्व करेंगे।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Pradeep Sehgal
Source: Dainik Jagran January 09, 2019 05:37 UTC