मथुरा जिले के जमुनापार थाना इलाके का मामलापुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्तीएक की हालत नाजुक, पुलिस ने दर्ज किया केसDainik Bhaskar Jan 09, 2019, 11:06 AM ISTमथुरा. जमुनापार थाना इलाके के राया कस्बा निवासी एक युवक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। पुलिस के आने पर बदमाशों को सौंप दिया गया। पुलिस ने घायलों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।जमुनापार थाना इलाके के राया कस्बा निवासी योगेश (20) मंगलवार की शाम बाइक से घर जा रहा था। वह कपूर बगीची के नजदीक पहुंचा ही था, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे गोली मार दी। इससे योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा करना किया और गांव केहरिगढ़ी के पास पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बदमाशों की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। बदमाशों के नाम अमर सिंह, सोनू और छोटू बताए जा रहे हैं। आरोपी अमर सिंह की हालत गंभीर है। पुलिस हमले की वजह ढूंढ रही है। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Source: Dainik Bhaskar January 09, 2019 05:28 UTC