2 /5 आटे-दाल का है यह अचूक उपायज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर आपको नौकरी न मिल रही हो या फिर प्रमोशन न हो रहा हो तो ज्योतिष में बताया गया उड़द और आटे का उपाय करें। इसके लिए तीन सौ ग्राम काले उड़द का आटा लेकर, बिना छाने इसको गूंथकर खमीर उठा लें। इसके बाद इसकी एक-एक रोटी तैयार करके मध्यम आंच पर सेंक लें। ताकि आसानी से इसकी गोलियां बन सकें। इसके बाद रोटी में से एक चौथाई भाग तोड़कर काले रंग के कपड़े में बांध दें। बाकी पौन रोटी की 101 छोटी-छोटी गोलियां बना लें। इसके बाद एक-एक कर सारी गोलियां मछलियों को खिला दें। साथ ही कपड़े में बंधी रोटी को मछलियों को दिखाते हुए एक साथ पानी में प्रवाहित कर दें। ध्यान रखें कि यह उपाय नियमित रूप से 40 दिनों तक करना चाहिए। कहा जाता है कि नौकरी और प्रमोशन दिलाने में ज्योतिष का यह उपाय बेहद कारगर है।शनिवार के टोटके : दूर करेंगे शनि ग्रह के कुप्रभाव
Source: Navbharat Times May 29, 2020 12:00 UTC