अमेजन इंडिया अपने विक्रताओं को मुफ्त में देगी कोविड-19 हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा, 50 हजार रुपए तक का खर्च होगा कवर - Dainik Bhaskar - News Summed Up

अमेजन इंडिया अपने विक्रताओं को मुफ्त में देगी कोविड-19 हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा, 50 हजार रुपए तक का खर्च होगा कवर - Dainik Bhaskar


अमेजन ने पॉलिसी वितरण और दावों एवं प्रतिपूर्ति का प्रबंधन करने के लिए एको जनरल इंश्योरेंस (एको) के साथ भागीदारी की हैअमेजन ने पॉलिसी वितरण और दावों एवं प्रतिपूर्ति का प्रबंधन करने के लिए एको जनरल इंश्योरेंस (एको) के साथ भागीदारी की हैयह बीमा एक्‍टिवेशन के बाद एक वर्ष तक मान्य रहेगाइंश्योरेंस का प्रीमियम भी अमेजन ही देगीदैनिक भास्कर May 29, 2020, 07:20 PM ISTनई दिल्ली. भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में अब अमेजन इंडिया भारत में अपने विक्रेताओं को राहत देते हुए मुफ्त कोविड-19 हेल्थ इंश्योरेंस देने की घोषणा की है। यह पॉलिसी कोविड-19 की वजह से अस्पताल में भर्ती होने से लेकर उपचार, एम्बुलेंस सहायता और ICU शुल्क समेत तमाम खर्चों को कवर करेगी। कंपनी के मुताबिक, यह इंश्योरेंस 50,000 रुपए तक के खर्च को कवर करने में मदद करेगा। यह बीमा एक्‍टिवेशन के बाद एक वर्ष तक मान्य रहेगा। इंश्योरेंस का प्रीमियम भी अमेजन ही देगी।लाखों विक्रेताओं को होगा फायदाअमेजन ने पॉलिसी वितरण और दावों एवं प्रतिपूर्ति का प्रबंधन करने के लिए एको जनरल इंश्योरेंस (एको) के साथ भागीदारी की है। इससे जनवरी 2019 से लेकर 26 मई 2020 के बीच अमेजन डॉट इन पर एक्टिव प्रोडक्ट लिस्टिंग करने वाले अमेजन के लाखों विक्रेताओं को फायदा होगा।पॉलिसी के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशनइस पॉलिसी के लिए विक्रेता रजिस्ट्रेशन करा सकें इसके लिए अमेजन 7 दिनों के लिए एक एनरोलमेंट विंडो खोलेगी। इसमें विक्रेता पर्सनल डीटेल्स और केवाईसी डाक्युमेंट्स देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए किसी मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रत्येक विक्रेता के अकाउंट के लिए, बीमा पॉलिसी के तहत केवल एक व्यक्ति कवर किया जाएगा।कंपनी जारी करेगी UHID नंबररजिस्ट्रेशन प्रोसेस हो जाने के बाद विक्रेताओं को एको द्वारा एक विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान (UHID) नंबर जारी किया जाएगा। इसका इस्तेमाल वे अपने दावे और प्रतिपूर्ति दर्ज करने के लिए कर सकते हैं। कोविड-19 संबंधित अस्पताल में भर्ती और उपचार के खर्च का दावा करने के लिए, रजिस्टर्ड विक्रेताओं को एको को सूचित करना होगा। बीमा पॉलिसी के शुरू होने पर 15 दिनों की मानक प्रतीक्षा अवधि लागू होगी।'विक्रेताओं की सेहत और सुरक्षा जरूरी'अमेजन इंडिया के वीपी सेलर सर्विसेज, गोपाल पिल्लई ने बताया कि वर्तमान में हम कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हैं। कोरोना ने दुनियाभर के लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। इस कठिन समय में हमारे विक्रेताओं की सेहत और सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम उनका सहयोग करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।


Source: Dainik Bhaskar May 29, 2020 11:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */