किसान भाइयों को लाभ पहुंचाने व पशुओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कृत्रिम गर्भाधान (Artificial Insemination) की प्रक्रिया सबसे उत्तम मानी जाती है. इस लेख में जानें कि यह विधि क्या है और किन पशुओं में इसके इस्तेमाल से अधिक लाभ मिलता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पशुपालन के लिए लोगों के द्वारा पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान की तकनीक को सबसे अधिक अपनाया जा रहा है. हमारे देश में ऐसे कई पशुपालन भाई हैं, जो कृत्रिम गर्भाधान क्या है इसके बारे में जानते ही नहीं है, बता दें कि कृत्रिम गर्भाधान (AI) एक सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (एआरटी) है, जिसका उपयोग संग्रहित वीर्य को सीधे पशुओं के गर्भाशय में जमा करने के लिए इस्तेमाल में किया जाता है. इन पशुओं का कराएं कृत्रिम गर्भाधानबकरी (Goat) - एआइ तकनीक कृत्रिम गर्भाधान से बकरियों के झुंड को एक समय पर भी गर्भधारण करवा कर बच्चे प्राप्त किए जाने की सरल विधि है.
Source: Dainik Jagran May 27, 2023 14:29 UTC