8 Days IRCTC Tour. मात्र 15900 में घूमिए, रहिए, खाइए 3 समय. दक्षिण भारत घूमिए आराम से - News Summed Up

8 Days IRCTC Tour. मात्र 15900 में घूमिए, रहिए, खाइए 3 समय. दक्षिण भारत घूमिए आराम से


टूर पैकेज की घोषणा की गईIRCTC की तरफ से यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा की गई है। यात्रियों के लिए दक्षिण भारत यात्रा का स्पेशल टूर पैकेज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ट्रेन जा किराया भी कम है। आप इसमें आसानी से घूम सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।दरअसल, इस पैकेज का नाम- Divya Dakshin Darshan Yatra है। इसकी अवधि 7 रात और 8 दिन की है। इस दौरान यात्रियों को साबरमती, वडोदरा, पुणे, सोलापुर घुमाया जायेगा। इसकी जानकारी IRCTC की तरफ से ट्विटर के माध्यम से दी गई है। यात्री को ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) भी दिया जाएगा।कितना लगेगा शुल्क? इस दौरान यात्रियों को स्लिपर कोच में 15,900 रुपये चुकाने होंगे। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। यात्रियों को रुकने के लिए नॉर्मल या डिलक्स होटल की सुविधा दी जाएगी। लंच और डिनर के साथ घूमने के लिए एसी बस भी मिलेगी।https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1662047664911839234?s=20


Source: Dainik Jagran May 27, 2023 13:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */