Ara News : भोजपुर में बालू माफिया पर शिकंजा, दर्जनभर गाड़ियों को किया गया जब्त - News Summed Up

Ara News : भोजपुर में बालू माफिया पर शिकंजा, दर्जनभर गाड़ियों को किया गया जब्त


चंदन कुमार, आराभोजपुर जिले में बालू खनन माफिया पर पुलिस का डंडा चला। अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की गई। पुलिस ने बड़हरा थाने के बिंद गांव सेमरा में अभियान चलाकर कई बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर समेत आधा दर्जन से ज्यादा पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया।अवैध खनन के खिलाफ भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। क्योंकि 1 मई से भोजपुर जिले में बालू खनन करने वाली कंपनी ने बालू का खनन बंद कर दिया है। सरकार को ये घाट सरेंडर कर दिया गया है। जिसके बाद से बालू खनन का काम बंद है। फिर भी बालू माफिया अवैध तरीके से बालू के खनन में लगे हुए हैं और जमकर बालू का खनन किया जा रहा है। बालू की अवैध खुदाई से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है।भोजपुर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर की गई छापेमारी में कई ओवरलोडेड ट्रक और ट्रैक्टर को भी पकड़ा गया। 1 मई से लेकर 16 मई तक पकड़े गए वाहनों से 3 करोड़ 40 लाख रुपए जुर्माने के रूप में वसूली हुई। पुलिस के इस कार्रवाई से अवैध खनन माफिया के बीच हड़कंप मचा हुआ है।


Source: Navbharat Times May 18, 2021 19:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...