Apar Industries Share: 6 महीने के अपार के शेयर ने लोगों को बनाया करोड़पति, 99 प्रतिशत का दिया मुनाफा - News Summed Up

Apar Industries Share: 6 महीने के अपार के शेयर ने लोगों को बनाया करोड़पति, 99 प्रतिशत का दिया मुनाफा


Apar Industries Share / Apar Industries Share News / Apar Industries Share Price: स्टॉक मार्केट में कब कौन सा शेयर उठ जाए किसी का कोई भरोसा नहीं रहता है। इसी तरह इन दोनों एक शेयर ने लोगों को रातों-रात करोड़पति बना दिया है। दरअसल केवल वायर, कंडक्टर्स बनाने वाली कंपनी अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries Share) के शेयर ने स्टॉक मार्केट में सभी को चौंका कर दिया है। इस स्टॉक में पिछले 6 महीने के अंदर ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।इन दिनों एक शेयर की वैल्यू ₹5000 से भी ऊपर जा चुकी है। अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries Share Price) के शेयर ने मई महीने से रफ्तार पकड़ी है, जो कि थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अगस्त महीने में तो ₹1000 से भी अधिक शेयर ऊपर चढ़ा है। अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries Share) के शेयर को 2004 में ₹36.83 से लिस्टेड किया गया था।जिसके बाद 2014 से मुनाफा देना शुरू किया और अब 2021-22 और 23 में शेयर ने ताबड़तोड़ रिटर्न दे दिया है। अपार इंडस्ट्रीज के स्टॉक में पिछले 1 साल के अंदर 200% से भी अधिक का मुनाफा दिया है। ये 3,850 तक चढ़ा है। वही इस शेयर में 263.82 प्रतिशत का मुनाफा दिया है।पिछले 6 महीना के अंदर शेयर नहीं 98% का मुनाफा दिया है और 2659 रुपए तक चढ़ा है। बता दे कि अगर किसी ने भी पिछले 6 महीने है 1 या 2 साल पहले इस स्टॉक के 1 लाख शेयर खरीदे होगे।तो बड़े आराम से ही आज करोड़ों रुपए का मालिक होगा आज के समय उसको कम से कम 2 करोड रुपए का मुनाफा हुआ होगा। फिलहाल शेयर ₹5357 पर चल रहा है और लगातार ऊपर की ओर बढ़ता ही जा रहा है।


Source: Dainik Bhaskar October 04, 2023 16:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */