खेरिया एयरपोर्ट को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण के बाद अब एयरपोर्ट के विस्तार और टैक्सी ट्रैक के निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहा है। करीब 110 करोड़ रुपए की लागत से होने वाला यह कार्य एक से डेढ़ महीने के भीतर शुरू होने की संभावना है और इसे दो वर्षों में पूरा किया जाएगा। इसके निर्माण से आगरा एयरपोर्ट की क्षमता और कनेक्टिविटी दोनों में बड़ा सुधार होगा।शहर के भीतर कम होगा ट्रैफिक का दबावएयरपोर्ट विस्तार योजना के तहत धनौली गांव की ओर नया एंट्री गेट बनाया जाएगा। इसी क्षेत्र में यात्रियों के लिए आधुनिक पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। पार्किंग स्थल से सिटी बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे यात्रियों को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और आईएसबीटी तक सीधे आवागमन की सुविधा मिलेगी। इससे शहर के भीतर ट्रैफिक का दबाव कम होने के साथ-साथ यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। इसके साथ टूरिस्ट को भी सुविधा रहेगी।इस साल के भीतर निर्माण का संभावनाखेरिया एयरपोर्ट पर नया सिविल एन्क्लेव भी तेजी से आकार ले रहा है। लगभग 343 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस सिविल एन्क्लेव का निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। इसके पूरा होने के बाद यात्रियों को अत्याधुनिक टर्मिनल, बेहतर सुविधाएं और अधिक उड़ानों की सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही आसपास के लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा।खरीदी गई 37 हेक्टेयर भूमिएयरपोर्ट के विस्तार और टैक्सी ट्रैक के लिए धनौली, बल्हैरा और अभयपुरा गांवों में कुल 37 हेक्टेयर भूमि खरीदी जा चुकी है। इस जमीन पर नई बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जा रहा है, जिसका कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। बाउंड्रीवॉल बनने के बाद एयरपोर्ट का दायरा और अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित हो जाएगा। इसके साथ ही आसपास के लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, रोड का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है। इससे ट्रैफिक को सुगम और आरामदायक बनाया जा सकेगा।एयरपोर्ट, टैक्सी ट्रैक का निर्माण शुरूएयरपोर्ट प्रशासन द्वारा करीब ढाई महीने पहले एयरपोर्ट विस्तार और टैक्सी ट्रैक के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया था। अब इस टेंडर की तकनीकी और वित्तीय बिड खोल दी गई है। एयरपोर्ट निदेशक विवेक शर्मा ने बताया कि 110 करोड़ रुपए की लागत से एयरपोर्ट का विस्तार और टैक्सी ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। यह पूरा कार्य दो वर्षों में पूरा किया जाएगा।परिसर में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसेंएयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तार के बाद यह आगरा वायुसेना स्टेशन की सीमा से बाहर आ जाएगा, जिससे सिविल उड़ानों के संचालन में और अधिक सुविधा मिलेगी। धनौली गांव की ओर बन रहे नए गेट से यात्रियों का आवागमन होगा। इसी गेट से एयरपोर्ट परिसर के भीतर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।बढ़ेगी फ्लाइट कनेक्टिविटीवर्तमान में आगरा एयरपोर्ट से वायुसेना के एयरपोर्ट के जरिए से सिविल फ्लाइटों का संचालन किया जा रहा है। अभी यहां से अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई के लिए ही उड़ानें उपलब्ध हैं। नया सिविल एन्क्लेव और एयरपोर्ट विस्तार कार्य पूरा होने के बाद आगरा से देश के अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है।विकास में एक अहम भूमिकाएयरपोर्ट के विस्तार से न केवल आगरा के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। ताजमहल जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल वाले शहर को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी मिलने से विदेशी और घरेलू पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने की संभावना है। कुल मिलाकर, आगरा एयरपोर्ट का यह विस्तार शहर के विकास में एक अहम मील का पत्थर साबित होगा।कम हागी भीड़भाड़एयरपोर्ट के विस्तार से आम जनता को कई बड़े और सीधे फायदे मिलेंगे। धनौली की ओर नया एंट्री गेट बनने से शहर में प्रवेश और निकास आसान होगा और भीड़भाड़ कम होगी। पार्किंग से सिटी बसों के संचालन से यात्रियों को रेलवे स्टेशन, मेट्रो और आईएसबीटी तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे निजी वाहनों पर निर्भरता घटेगी।देश में कई शहरों में हवाई सेवानया सिविल एन्क्लेव बनने से एयरपोर्ट पर सुविधाएं आधुनिक होंगी और यात्रियों को बेहतर टर्मिनल, बैठने, चेक-इन और सुरक्षा व्यवस्था मिलेगी। एयरपोर्ट विस्तार के बाद नई फ्लाइटें शुरू होंगी, जिससे देश के कई शहरों तक सीधी हवाई सेवा मिलेगी और यात्रा का समय बचेगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय कारोबार और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिसका सीधा लाभ आगरा की जनता को मिलेगा।110 करोड़ रुपए की लागत से एयरपोर्ट का विस्तार और टैक्सी ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। यह पूरा कार्य दो वर्षों में पूरा किया जाएगा। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी, इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।विवेक शर्मा, एयरपोर्ट निदेशकपर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। नई उड़ानों से आगरा में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे होटल, टैक्सी, गाइड और स्थानीय कारोबार को लाभ होगा। निर्माण और संचालन के दौरान स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे शहर की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।नरेद्र, महामंत्री, शू फेडरेशनएयरपोर्ट विस्तार से यात्रियों को बेहतर टर्मिनल, आसान चेक-इन और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। नई फ्लाइटें शुरू होने से देश के कई शहरों तक सीधी हवाई सेवा उपलब्ध होगी। इससे आगरा का विकास संभव है। शहर से ट्रैफिक का भार कम होगा। जाम से मुक्ति मिल सकेगी।शुभम शर्मा, कारोबारीएक नजरसिविल एन्क्लेव का निर्माण कार्य343 करोड़ रुपए-एयरपोर्ट का निर्माण110 करोड़ रुपए-आसपास के गांव से जमीन37 हेक्टेयर-इन गांव से ली जमीनधनौली, बल्हैरा और अभयपुरा
Source: Dainik Jagran January 05, 2026 18:31 UTC