भास्कर न्यूज, पुणे। शहर में साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में दो अलग-अलग मामलों में साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग महिला और एक अन्य नागरिक के बैंक खातों से कुल 14 लाख रुपये से अधिक की राशि उड़ा ली। दोनों मामलों में संबंधित पुलिस थानों में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।मानाजीनगर स्थित सोसायटी में रहने वाली 66 वर्षीय सेवानिवृत्त महिला ने नऱ्हे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, साइबर ठगों ने महिला के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर खुद को बैंक से संबंधित बताते हुए उनके बैंक खाते की गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। महिला का मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा हुआ था। इसके बाद ठगों ने मोबाइल हैक कर महिला के खाते से 10 लाख 55 हजार रुपये की राशि निकाल ली।दूसरी घटना चतु:शृंगी पुलिस थाना क्षेत्र की है। औंध के डीपी रोड स्थित एक सोसायटी में रहने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, साइबर ठगों ने उन्हें फोन कर खुद को निजी गैस आपूर्ति कंपनी का प्रतिनिधि बताया और बकाया राशि नहीं चुकाने पर गैस कनेक्शन तुरंत काटने की धमकी दी। डर के कारण पीड़ित ने बैंक से संबंधित जानकारी साझा कर दी, जिसका दुरुपयोग करते हुए ठगों ने उनके खाते से 3 लाख 80 हजार रुपये निकाल लिए।
Source: Dainik Bhaskar January 05, 2026 18:18 UTC