गजनी। अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में पिछली लड़ाइयों से बचा विस्फोटक उपकरण फटने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।जिला पुलिस अधिकारी नियाज मोहम्मद ने सोमवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि हादसा रविवार को दियाक जिले में उस वक्त हुआ, जब नौ और 12 साल की उम्र के दो बच्चों अपने घर से बाहर खेल रहे थे, उसी दौरान, उन्हें एक खिलौने जैसा उपकरण दिखा और दोनों बच्चों ने इसे खिलौना समझकर घर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन विस्फोटक उपकरण बच्चों के हाथों में ही फट गया, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।उन्होंने बताया कि पिछले छह दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है। पहले के हादसे में, अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में मंगलवार को पिछली लड़ाइयों से बचा एक विस्फोटक उपकरण फट गया था, जिसमें दो बहनों की मौत हो गई। अफगानिस्तान कथित तौर पर दुनिया के सबसे अधिक खदान-दूषित देशों में से एक है, जहां चार दशकों तक चले युद्धों में बचे बिना विस्फोट वाले विस्फोटक के फटने से हर महीने सैकड़ों लोग मारे जाते हैं और घायल होते हैं।Pc:www.jagran.com
Source: Dainik Jagran May 22, 2023 11:43 UTC