पंडित नरेन्द्र उपाध्याय (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Rashifal 27 December 2025 in Hindi – Dainik Rashifal: मेष राशि - (Aries)- (Mar 21 - Apr 20): सिर दर्द व नेत्र पीड़ा से परेशान रहेंगे , अज्ञात भय सतायेगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा , व्यापार पहले से बैहतर रहेगा । आज क्रोध में अपना आपा ना खोयें।वृष राशि - (Taurus)- (Apr 21- May 21): भूमि भवन वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी । आज गृह कलह की शुरूआत ना करें।मिथुन राशि - (Gemini)- (May 22 - Jun 21): कोर्ट कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , व्यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा । आज गलत मार्ग से पैसे ना कमायें।कर्क राशि - (Cancer)- (Jun 22 - Jul 22): नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी , व्यापार प्रभावित रहेगा । आज मान सम्मान से समझौता ना करें।सिंह राशि - (Leo)- (Jul 23 - Aug 22): चोट चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं , व्यापार में शुभता बनी रहेगी , प्रेम एवं संतान का साथ होगा । आज किसी तरह का निवेश ना करें।कन्या राशि - (Virgo)- (Aug 23 - Sep 23) : जीवन साथी से कलह की सम्भावना है , व्यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा , स्वास्थ मध्यम रहेगा । आज भावुकता में बहकर कोई निर्णय ना लें।तुला राशि - (Libra)- (Sep 24 - Oct 23): विरोधी परास्त होगा , रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा , व्यापार ठीक रहेगा , स्वास्थ में सुधार होगा , प्रेम एवं संतान का साथ होगा । आज किसी तरह का निवेश ना करें।वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (Oct 24 - Nov 22): चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , व्यापार पहले से बेहतर रहेगा , प्रेम एंव संतान से दूरी रहेगी । आज व्यवसायिक साझेदार से ना उलझें।धनु राशि - (Sagittarius) - (Nov 23 - Dec 21): भौतिक सुख सम्पदा में खलल पड़ सकता है , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , प्रेम एवं संताान का साथ होगा , व्यापार में सुधार होगा । आज सरकारी तंत्र से ना उलझें।मकर राशि - (Capricorn)- (Dec 22 - Jan 20): शुभ कार्यों में खर्च की अधिकता होगी , व्यापार प्रभावित रहेगा , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा । आज आपसी सम्बन्धों में संयम ना खोंयें।कुंभ राशि - (Aquarius)- (Jan 21 - Feb 20): धन हानि की सम्भावना है , निवेश अभी रोक कर रखें , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ होगा । आज कठोर भाषा का प्रयोग ना करें।मीन राशि - (Pisces)- (Feb 21 - Mar 20): मानसिक परेशानी बढ़ी रहेगी , कठोर भाषा के प्रयोग से बचें , स्वास्थ नरम गरम बना रहेगा , प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी । आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें।
Source: Dainik Jagran December 27, 2025 10:47 UTC