आखिरकार भारतीय वायुसेना ने AN-32 के खोजी दल को 9 दिन तक फंसे रहने के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया. शनिवार को जब शाम को सवा पांच बजे मौसम साफ हुआ तो उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिये ऐलोंग लाया है. गौरतलब है कि 3 जून को अरुणाचल के सिंयांग में वायुसेना का एक AN-32 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे के नौ दिन बाद विमान का मलबा दिखा. उसके बाद मृतकों के शवों और विमान के ब्लैक बॉक्स को लाने के लिए इन लोगों को 12 जून को हेलीकॉप्टर से ड्रॉप किया गया.
Source: NDTV June 29, 2019 18:11 UTC