A fine of one thousand will be imposed for giving incorrect information in census in Aligarh - News Summed Up

A fine of one thousand will be imposed for giving incorrect information in census in Aligarh


जनगणना में गलत जानकारी देने पर लगेगा एक हजार का जुर्माना Aligarh newsअलीगढ़ [ जेएनएन ] : भारत सरकार ने जनसंख्‍या रजिस्‍टर अपडेट करने का फैसला किया है, यह जनगणना लोगों के घर घर जाकर होगी, आसाम को छाेड़कर सभी राज्‍याेें में होगी। जनगणना की प्रक्रिया का पहला चरण 16 मई से शुरू होकर 30 जून होगा। अगले साल होने वाली जनगणना में पूछे जाने वाले सवालों का कोई गलत जानकारी देता है तो उसे एक हजार रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है। गणना टीम किसी भी परिवार से कोई दस्तावेज नहीं लेगी। दो चरणों में जनगणना पूरी होगी।यह टीम करेगी कामजनगणना में 7500 प्रगणक, 1300 सुपरवाइजर लगाए जाएंगे। प्रगणकों के मानदेय में भी बढ़ोत्तरी हुई है। 25 हजार की धनराशि एक व्यक्ति को मिलेगी। पिछले दिनों डीसी मनरेगा, डीएसटीओ, एडीएसटीओ व एक अन्य अफसर प्रशिक्षण लेकर लखनऊ से लौटे हैैं। तहसीलदार, एसडीएम को भी जगनणना में शामिल किया जा रहा है।ये भी जानेंhttps://www.jagran.com/uttar-pradesh/aligarh-city-dr-kafeel-who-is-lodged-in-mathura-jail-got-nsa-gave-such-a-statement-in-amu-20029884.htmlदो चरणों में होगी जनगणनायह जनगणना दो चरणों में शुरू होगी। पहले चरण 16 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। इसमें मकानों की सूचीकरण व उनकी गणना होगी। एनपीआर के दुरुस्तीकरण का भी इसी के साथ होगा। इसके साथ ही दूसरा चरण फरवरी 2021 में शुरू होगा। इसमें लोगों की जनगणना होगी। एडीएम वित्त विधान जायसवाल, जनगणना के लिए मार्च में प्रशिक्षण पूरा करा दिया जाएगा। जनगणना में गलत जवाब देने पर जुर्माने का प्रावधान है।ये जानकारियां पूछी जाएंगीजनगणना के दौरान अधिकारी घर के मुखिया के मोबाइल नंबर, शौचालय के बारे में जानकारी लेगी। टीवी, इंटरनेट, निजी वाहनों, पेयजल स्रोतों सहित कई तरह की जानकारियां मांगेंगे। मोबाइल नंबर सिर्फ जनगणना से संबंधित जानकारी के लिए मांगा जाएगा और किसी दूसरे उद्देश्य के लिए नहीं।यह प्रमुख सवाल भी होंगे शामिल- बिल्डिंग नंबर, म्यूनिसिपल या स्थानीय अथॉरिटी या जनगणना नंबर।- मकान की छत, दीवार व सीलिंग में इस्तेमाल किया गया मैटेरियल।- आपके मकान का इस्तेमाल किस किस चीज के लिए किया जा रहा है- मकान की स्थिति क्या है, आपके घर के मुखिया का नाम क्या है? - मकान का नंबर, आमतौर पर रहने वाले लोगों की कुल संख्या कितनी है- मुखिया एससी, जनजाति या किसी दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखते हैं- मकान का ओनरशिप स्टेट्स क्या है, मकान में मौजूद कमरों की संख्या- घर में कितने शादीशुदा जोड़े रहते हैं, कुल कितने लोग मकान में रहते हैं- घर में पीने के पानी का मुख्य स्रोत और घर में पानी का स्रोत क्या क्या है- बिजली का मुख्य स्रोत, घर में शौचालय है या नहीं, किस तरह के शौचालय- आपके मकान में ड्रेनेज सिस्टम कैसा है, मकान में वॉशरूम है या नहीं- घर में रसोईघर है या नहीं, उसमें नल कनेक्शन है या नहींPosted By: Sandeep Saxenaडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran February 14, 2020 11:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */