मगर एक महिला ऐसी है, जिसने अपनी अब तक की पूरी जिंदगी बिजली के बिना ही बिताई है. हेमा कहती हैं कि 'उनकी यह संपत्ति उनके कुत्ते, दो बिल्लियों, नेवले और बहुत सारे पक्षियों की हैं. जापान की 116 साल की महिला को गिनीज ने दिया सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का खिताबहेमा आगे कहती हैं कि 'लोग मुझे मुर्ख बुलाते हैं. डॉ साने कहती हैं कि 'मैंने कभी अपनी पूरी जिंदगी में बिजली की जरूरत महसूस नहीं की. लोक अक्सर मुझसे पूछते हैं कि मैं कैसे बिना बिजली के जिंदगी जी लेती हूं, तो मैं उनसे पूछती हूं कि आप कैसे बिजली के साथ जिंदगी जीते हैं?'
Source: NDTV May 08, 2019 04:07 UTC