कांग्रेस नेता उदित राज ने पटना मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसा ही दलित चाहिए. उन्होंने राष्ट्रपति पर भी आरोप लगाया और कहा कि दलित होने के बावजूद उन्होंने दलितों के लिए कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार न खाली पदों को भर रही है और न हीं खाली पदों का ब्योरा जारी कर रही है. नरेन्द्र मोदी सरकार को ‘दलित विरोधी' एवं ‘पिछड़ा वर्ग विरोधी' करार देते हुए उदित राज ने कहा कि भाजपा ऐसे दलित चाहती है जो ‘गूंगे-बहरे' हो. पहली LIST में नाम नहीं आने के बाद नाराज हुए उदित राज, कही यह बात...Video: बीजेपी को गूंगे-बहरे दलित चाहिए, न कि दलित नेता : उदित राज
Source: NDTV May 08, 2019 03:56 UTC